उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो सकता है।
जल्द यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिस रंजना प्रकाश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय यूसीसी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। बताया कि इसकी रिपोर्ट 2 फरवरी को दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2 फरवरी को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा और उसके बाद राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता कानून बनाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जल्द उत्तराखंड राज्य सबसे पहले यूसीसी को लागू कर नया इतिहास रचेगा।