उत्तराखंड:प्रदेश में नई भाजपा सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज, जानें मुख्यमंत्री के नाम का कब होगा ऐलान

उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत प्राप्त हुए । अब शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का दो तीन दिनों में ऐलान हो सकता है ।

शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

प्रदेश में नई भाजपा सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई। बहुत जल्द भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

विधायक मंडल की बैठक में पूरी रूपरेखा तय की जाएगी

शपथ ग्रहण को लेकर विधायक मंडल की बैठक में पूरी रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शपथ ग्रहण समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले सकते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों के भीतर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय हो सकता है।