उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। जिसमें राष्ट्रपति बीते कल मंगलवार को सुबह सबसे पहले पंतनगर विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इसके बाद शाम को वह देहरादून पहुंचीं।
उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कार्यक्रम के मुताबिक आज वह बदरीनाथ जाएंगी। साथ ही जोशीमठ में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए गौचर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।