हरिद्वार में आयोजित विवादास्पद धर्म संसद में नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में पुजारी यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गई है ।
दिया था भड़काऊ भाषण
हरिद्वार में 17-19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन हुआ था। जिसमें डासना मंदिर के मुख्य पुजारी रयति नरसिंहानंद ने मुस्लिम के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद उन्हें 15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था ।
शर्तों के साथ मिली जमानत
हरिद्वार की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है । जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने सोमवार को मामले में डिजिटल तरीके से सुनवाई करने के बाद नरसिंहानंद को जमानत दी है । बता दें कि नरसिंहानंद को कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली है। अदालत ने उनसे ऐसा कोई भाषण नहीं देने को कहा है, जिससे सामाजिक समरसता भंग हो। इसने नरसिंहानंद को विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने वाले किसी समूह या कार्यक्रम का हिस्सा न बनने को भी कहा है। और न ही अदालत की अनुमति के बिना विदेश जा सकते हैं ।