उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 और 27 फरवरी का दौरा था।
फरवरी में कार्यक्रम प्रस्तावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 और 27 फरवरी का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन दो दिनों में राज्य के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और खराब मौसम की संभावना जताई गई थी, जिसके चलते प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द करनी पड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दिन उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा करने के साथ ही हर्षिल अथवा बगोरी में रात्रि विश्राम पर आने वाले थे। प्रधानमंत्री का मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। अब संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 6 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं।