उत्तराखंड: केंद्र सरकार को भेजा मेट्रो नियो को चलाने का प्रस्ताव, जाने खासियत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में रबड़ के टायरों वाली मेट्रो यानी मेट्रो नियो को चलाने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के पास भेज दिया है।

केंद्र सरकार की मिलनी है मंजूरी-

जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद लगभग 5 साल के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है। बीते साल मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बोर्ड बैठक हुई थी। जिसमें इसे हरी झंडी दिखा दी गई थी।