उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के विज्ञापित पदों की दिनांक 08-12-2024 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।
दी यह जानकारी
जिसके बाद इसकी लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 09-12-2024 को प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 10.12.2024 से 14.12.2024 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों / उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई। उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर आशुलिपिक /वैयक्तिक सहायक के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में रिक्त पदों के 04 गुना अनुपात में आशुलेखन एवं टंकण परीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई है।