उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरी जानकारी दी है।
जनता के सुझाव मांगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें उन्होंने राज्य के वर्ष 2024-25 के बजट के लिए जनता के सुझाव मांगे हैं। जो 10 जनवरी 2024 तक बजट की वेबसाइट, ई-मेल के साथ ही व्हाट्स एप नंबर पर भी भेजा जा सकता है। वित्त मंत्री कहा कि राज्य का बजट जनता का बजट होगा। जो जनता के द्वारा, जनभावनाओं के अनुरूप बनाया जाएगा।
देखें वेबसाइट
जिसमें जनता आगामी 10 जनवरी, 2024 तक बजट (https:udget.uk.gov.in/feedback), के वेबसाइट ई मेल (budget- uk@nic.in) और व्हाट्सअप मोबाइल नं. (9520820683) पर प्रेषित किये जा सकते हैं।