उत्तराखंड: उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनी राधा रतूड़ी, जारी हुए आदेश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव की जिम्मेदारी राधा रतूड़ी को मिल गई है।

उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे डॉ. एसएस संधू का सेवा विस्तार आज 31 जनवरी को समाप्त हो गया है। जिसके बाद अब पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी बनी है। सरकार ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी व वर्तमान में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाने पर मुहर लगाई है। आज बुधवार सुबह इसके आदेश जारी हो गए हैं। इसके साथ ही आज उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। सरकार ने आईएएस राधा रतूड़ी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है।