उत्तराखंड: राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी राधा रतूड़ी, बनेंगी ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव की जिम्मेदारी राधा रतूड़ी को मिली हैं।

राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाने पर हामी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे डॉ. एसएस संधू का सेवा विस्तार कल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद अब पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी बनी है। आधिकारिक घोषणा के बाद रतूड़ी पहली महिला होंगी। जो उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कुर्सी संभालेंगी। राधा रतूड़ी फिलहाल अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की हामी के बाद राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाने की हामी भर दी गई है।

1988 बैच की आईएएस अधिकारी

राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। देहरादून, टिहरी आदि जिलों में जिलाधिाकरी के पद पर भी रह चुकीं हैं। वह उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की पत्नी हैं।