उत्तराखंड: बारिश का तांडव, चमोली में फिर फटा बादल, 06 घर हुए जमींदोज, 07 लोग लापता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बारिश भारी तबाही मचा रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले से अलग-अलग जिलों में बादल फटने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं।

बारिश से कहर

वहीं एक बार फिर चमोली में बादल फटने की खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल देर रात बुधवार को चमोली में बादल फट गया। इससे चमोली और नंदानगर में भीषण बरसात शुरू हो गई है। मलबा आने से कई घर तबाह हो गए हैं। जिसमें छह मकान पूरी तरह से ढह गए हैं। इस हादसे में 07 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।