दिनाँक- 13.04.2022 को वादी द्वारा थाना जाजरदेवल में आकर तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति, विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट, निवासी- ग्राम मढ़-खड़ायत, हाल निवासी- होटल अलंकार सिल्थाम पिथौरागढ़, मेरी नाबालिग पुत्री को डरा-धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है तथा उक्त व्यक्ति मेरे परिवार को भी डरा- धमका रहा है।
पुलिस टीम गठित की गई
वादी की तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियुक्त विशाल भट्ट, उपरोक्त के विरूद्ध धारा- 354 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना
उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा की जा रही है । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई ।
अभियुक्त गिरफ्तार
जिस पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा जुर्म का इकबाल किया गया तथा पीड़िता व उसके परिजनों के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 354 भादवि0 का लोप करते हुए धारा- 376/511 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट में तरमीम किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट, निवासी- मढ़ खड़ायत जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 जसवीर सिंह
2. उ0नि0 मेघा शर्मा
3. का0 सुरेन्द्र मनराल
4. का0 अब्दुल खालिक
5. होमगार्ड बहादुर चन्द