उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में दुर्लभ हिमालयी काला भालू कैमरे में कैद हुआ है।
भालू के संरक्षण की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजाजी नेशनल पार्क के चीला रोड स्थित जंगल में आठ जनवरी को इस भालू को कैमरे में कैद किया गया है। बताया कि हिमालयी काला भालू काफी बड़ा और दुर्लभ होता है। राजाजी नेशनल पार्क में दिखे हिमालयी भालू की उम्र करीब 12 साल है। भालू की आंख के पास गंभीर चोट लगी है। उसकी सुरक्षा को लेकर वन्यकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अब इससे उत्साहित पार्क प्रशासन भालू के संरक्षण की योजना बना रहा है।