उत्तराखंड: राजकीय महाविद्यालय में इतने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की गई है। जिसमें हिन्दी के रिक्त 33 पदों पर सीधी भर्ती हुई है।

वेबसाइट पर चयन परिणाम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के रिक्त 33 पदों के सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जो दिसंबर 2021 में जारी किया गया था। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एपीआई स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग परिणाम 13 अप्रैल 2022 को घोषित हुए। वहीं साक्षात्कार 12, 13, 14 और 15 मार्च को आयोजित किए गए थे। जिसके बाद अब सफल अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी कर दिया गया है।