उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1,455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली थी, जो रोक दी गई है।
भर्ती प्रक्रिया स्थगित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन के आदेश पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने अग्रिम आदेशों तक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1,376 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को तीन माह के बाद भी नियुक्तिपत्र नहीं दिए गए। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है वे भी चिकित्सा शिक्षा विभाग में हो रही नर्सिंग भर्ती में आवेदन करेंगे। ऐसे में जूनियर अभ्यर्थियों को चयन का मौका नहीं मिलेगा। इस वजह से भर्ती प्रक्रिया रोकी गई है।