उत्तराखंड: योग प्रशिक्षक के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जाने चयन प्रक्रिया और क्या होगा अनिवार्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 117 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

योग का हो ज्ञान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स से अस्थाई रूप से 11 माह के लिए नियुक्त किया जाएगा। योग प्रशिक्षक के लिये अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि धारक होना जरूरी है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा योग शिक्षा में प्रतिष्ठित संस्थान से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि धारक इसके लिए आवेदन कर सकता है। वहीं अभ्यर्थी के पास योग शिक्षा में अध्यापन एवं प्रशिक्षण का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

पंजीकरण अनिवार्य

इसके अलावाक्षइच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।