उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत के बनबसा सेना परिसर में धार्मिक शिक्षक की भर्ती रैली संपन्न हो गई है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा का हुआ आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की गई। धार्मिक शिक्षक की भर्ती के अंतिम दिन शनिवार को यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।
आज से अग्निवीर भर्ती
वहीं आज रविवार से भर्ती रैली के दूसरे चरण में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें पहले दिन रविवार को पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बंगापानी, थल, तेजम, गंगोलीहाट, कनालीछीना और बेरीनाग तहसीलों के नौजवान अग्निवीर भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती रैली के दूसरे चरण में अब एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन होगा।