उत्तराखंड: अल्मोड़ा, समेत इन जिलों की भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक यहां होगी आयोजित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से  देहरादून में जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित ने शिष्टाचार भेंट कर अग्निपथ योजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।

गढ़वाल क्षेत्र के सभी ज़िलों के लिए भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में आयोजित

मेजर जनरल राजपुरोहित ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के सभी ज़िलों के लिए भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी।

कुमाऊँ क्षेत्र में भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में आयोजित

इसी क्रम में कुमाऊँ क्षेत्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में आयोजित होगी।

चम्पावत और पिथौरागढ़ में 05 से 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित

उन्होंने बताया कि चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 से 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी।