उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुए हैं। जिसमें अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के विज्ञापन में वन दरोगा के पद भी जोड़ दिए हैं।
28 फरवरी तक करें आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जनवरी को आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें वन दरोगा का नाम तो शामिल था लेकिन पदों का निर्धारण न होने से शून्य रखें थे। जिसके बाद अब आयोग ने वन दरोगा के पद भी जोड़ दिए हैं। अब वन दरोगा के 124 पदों पर भी भर्ती होगी। इसके साथ ही रिक्त पदों की कुल संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।