उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में नदी नालो के आसपास न जाने की अपील की है।
सतर्कता बरतने की अपील
वहीं विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किये जाने के बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिस पर केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने और अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है। कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा करना उचित नहीं है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।