उत्तराखंड: रिश्ते शर्मसार, एक माँ ने की अपनी बेटी की हत्या, वजह कर‌ देगी हैरान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देहरादून में एक कलयुगी माँ ने अपनी बेटी की हत्या कर‌ दी।

युवती की हत्यारी बनीं माँ

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 27 जून को पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि न्यू पटेलनगर क्षेत्र स्थित घर में युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती की पहचान 20 वर्षीय ममता के रूप में हुई। जिस पर युवती की मां हरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले उन्होंने ही बेटी को पंखे से लटका हुआ देखा और शव को नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी। जिस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ। युवती के पिता सुखविंदर सिंह दूध सप्लाई का काम करते हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल और पूछताछ की तो पता चला कि ममता की मां हरप्रीत कौर का पड़ोस में रहने वाले नितिन से काफी मिलना-जुलना था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से हरप्रीत कौर और नितिन से पूछताछ की। तो दोनों ने ममता की हत्या करने की बात कही। उन्होंने बताया कि हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए दोनों ने चुन्नी का फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया था। माँ ने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 20 साल की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।