उत्तराखंड: आज होली पर ऋषिकेश पर्यटन सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग’ पर लगी है रोक, बताई वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य होली के रंगों में रंगने लगा है। इसके चलते टिहरी जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को होली पर ऋषिकेश पर्यटन सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग’ पर रोक लगाई है।

लिया यह निर्णय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध एक अधिकारी ने जानकारी दी है। वहीं टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर गंगा नदी में हादसों की संभावना रहती है। इसको देखते हुए होली के दिन पूरे ऋषिकेश टूरिस्ट सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग’ पर रोक लगा दी गई है, ताकि पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रहे।