उत्तराखंड: एक लाख का ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में गवाए 2.12 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।यहां देहरादून में ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई। महिला सोने की चेन खरीदने के लिए एक लाख रुपए लोन लेना चाह रही थी। लेकिन, ठगों ने उन्हें झांसा देकर अपने खातों में 2.12 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुद्रा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर महिला से ठगे 2.12 लाख रुपए

इंस्पेक्टर कोतवाली राकेश गुसाईं ने बताया कि खुड़बुड़ा निवासी अन्नपूर्णा चौहान ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह अपने पति को देने के लिए नई चेन खरीदना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने गूगल पर ऑनलाइन लोन के लिए सर्च किया। कई वेबसाइट पर उन्होंने अपने संबंध में जानकारी अपलोड की। गत चार जुलाई को एक व्यक्ति ने उनके पास फोन किया।उसने स्वयं को मुद्रा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कुछ देर में ही लोन स्वीकृत कराने की बात कही। इसके लिए उसने अन्नपूर्णा के व्हाट्सएप पर एक शपथपत्र भेज दिया। उन्होंने एक लाख रुपए लोन लेने की इच्छा जताई। कॉलर ने प्रोसेसिंग फीस के रूप में 23 हजार 700 रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। इसके बाद उनसे तमाम तरह की औपचारिकताओं के लिए रुपए जमा कराए और उनसे 2.12 लाख रुपए ठग लिए गए।