उत्तराखंड: सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं के लिए बदले नियम, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

जाने जरूरी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन छात्र-छात्राओं के लिए नियम बदले है। अब हर जिले में कक्षा 11 और 12 के छात्रों को चिह्नित कर उनके आधार बायोमीट्रिक को नए सिरे से दर्ज कराया जाएगा। अब इसके लिए आधार बायोमीट्रिक को राज्य स्तर पर अभियान चलाकर अपडेट किया जाएगा।

बायोमीट्रिक अपडेट

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बायोमीट्रिक अपडेट न होने से नीट, जेईई, सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। दरअसल शरीर में होने वाले बदलाव की वजह से पुराने कार्ड में दर्ज उनके बायोमीट्रिक पहचान चिह्न में भी काफी बदलाव हो जाता है। ऐसे में जब छात्र आवेदन करते हैं तो सिस्टम उनके फार्म स्वीकार नहीं करता।