उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड पंहुचे है। इससे पहले वह सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे।
मसूरी के लिए रवाना हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सचिन तेंदुलकर देहरादून एयरपोर्ट से मसूरी के लिए रवाना हुए। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मसूरी आए हैं। उनकी पत्नी और बच्चे सोमवार को ही मसूरी पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर का यह निजी दौरा बताया जा रहा है।