उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत की सूचना है।
हेलीकॉप्टर हुआ दुघर्टनाग्रस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा गौरीकुंड क्षेत्र में त्रिजुगीनारायण नारायण के पास हुआ है। जो केदारनाथ धाम से फाटा जा रहा था। हादसे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। हादसे का शिकार हुआ यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। इस हादसे में अभी तक 7 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। जिसमें जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। खराब मौसम के कारण हुई इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए मिले। NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। इस संबंध में हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर दुघर्टना की सूचना दी। बीते एक महीने में उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की यह तीसरी घटना है।
जताया दुख
वहीं गौरीकुंड के पास हुए इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।