उत्तराखंड दुखद: भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत, कार चालक गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है‌। उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज बुधवार तड़के एक भीषण सड़क  हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 25 साल की ज्योति पत्नी रविन्द्र गर्भवती थी। मंगलवार रात ज्योति को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा। जिस पर परिवार की अन्य महिलाएं सुभाष नगर निवासी, उर्मिला, विभा, कांति देवी और भूरारानी निवासी ललिता ई-रिक्शा चालक मनोज के साथ ज्योति को जिला अस्पताल ले गए।  यहाँ अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि अभी डिलीवरी में एक दिन का समय है। जिसके बाद परिजन महिला की जांच व प्राथमिक उपचार कर घर के लिए जाने लगे। वे लोग बुधवार तड़के 3 बजे ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे।

चार लोगों की मौत

तभी अटरिया रोड के पास नैनीताल हाईवे पर गलत दिशा से आ रही यूपी नंबर की कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में भूरारानी निवासी 25 वर्षीया गर्भवती ज्योति पत्नी रविन्द्र, 42 साल की उर्मिला, 36 साल की विभा और ई-रिक्शा चालक मनोज की मौत हो गई। हादसे में 38 साल की कांता देवी और 36 साल की ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसमें एक घायल को बरेली और दूसरे को रुद्रपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।