उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कहानीकार सुभाष पंत का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने जताया शोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित कहानीकार सुभाष पंत का बीते कल सोमवार को नेशविला रोड स्थित आवास पर निधन हुआ। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। सुभाष पंत को एक रात का फासला, छोटा हुआ आदमी, एक का पहाड़ा, पहाड़ चोर, मुन्नी बाई की प्रार्थना, पहाड़ की सुबह, सुबह का भूला, सिंगिंग बेल, इक्कीसवीं सदी की एक दिलचस्प दौड़ जैसी कृतियों से खास पहचान मिली थी।