उत्तराखंड दुखद: देवभूमि का लाल शहीद, क्षेत्र व परिवार में शोक की लहर

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है‌। उत्तराखंड का लाल देश सेवा करते हुए शहीद हो गया।

उत्तराखंड का लाल शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के गैरसैंण में सारकोट गांव के रनहे वाले और सेना के बंगाल इंजीनियर में हवलदार बसुदेव सिंह शहीद हो गये हैं। सैनिक का मृत शरीर बीते कल सवेरे गांव पहुंचा। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 अगस्त को बसुदेव के पिता पूर्व सैनिक हवलदार फते सिंह को सूचना मिली कि शाम 6 बजे यूनिट से हवलदार बसुदेव की निर्माण कार्य के चलते हादसे से मृत्यु हो गयी। इस घटना से परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।