उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वही मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हो रहा है। वही चार धाम में भी अत्यधिक बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी में योगमुद्रा में समाधि की अवस्था मे रहते है साधु ललित महाराज-
इतनी बर्फबारी और ठंड में बाबा केदार के भक्त साधु ललित महाराज अब भी वहीं तपस्या में लीन हैं। ललित महाराज वर्ष भर साढ़े 11 हज़ार फीट की ऊंचाई में केदारनाथ धाम में माइनस डिग्री तापमान की कडकडाती सर्दी में बाबा केदार का ध्यान करते हैं और योगमुद्रा में समाधि की अवस्था मे रहते है।