उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अब मानसून सीजन के चलते बंद होगा।
मानसून के चलते लिया जाता है निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून से सफारी पूरी तरह रोक दी जाएगी। मानसून के दृष्टिगत पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया जाता है। कॉर्बेट प्रशासन ये फैसला हर साल मानसून सीजन की शुरुआत मे लेता है। पर्यटन क्षेत्र ढिकाला हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक बंद कर दिया जाता है। इसी तरह बिजरानी पर्यटन जोन को 30 जून से बंद कर दिया जाएगा, इसे 15 अक्टूबर को फिर से खोल दिया जाएगा।