उत्तराखंड: प्रदेश में निर्मित इन पांच दवाओं के सैंपल जांच में फेल, सीडीएसओ ने जारी किया ड्रग अलर्ट, देखें नामों की लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में निर्मित पांच दवाओं के सैंपल जांच में फेल हुए हैं।

यह पांच दवाएं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दवाईयों में एसोप्रैज़ोल टैबलेट – स्काइमेप फार्मास्यूटिकल्स रुड़की, रैनिटीडीन टैबलेट – फ्रान्सिस रेमेडीज रुड़की, ट्रेनेक्ज़ामिक एसिड टैबलेट – ओमेगा फार्मा रुड़की, पैंटोप्राज़ोल टैबलेट – एग्रोन रेमेडीज काशीपुर, एटोरिकाक्सीब टैबलेट – एप्पल फार्म्युलेशन रुड़की शामिल हैं।

मानक अनुसार नहीं मिली गुणवत्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर माह दवाओं की जांच करती है। इसी क्रम में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन ने जून माह की जांच रिपोर्ट जारी की है। इसमें देशभर में निर्मित 31 दवाओं की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिली। इसमें उत्तराखंड में निर्मित पांच दवाएं भी शामिल हैं। बताया कि इनकी गुणवत्ता मानकानुसार नहीं पाई गई। जिस पर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएसओ) ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है।