उत्तराखंड: 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, शासन ने जारी किये ये निर्देश

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है । स्कूल को खुलने को लेकर अहम निर्देश जारी कर दिए गए हैं । जारी आदेशनुसार कक्षा 1 से लेकर 9 तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे । इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे । केवल 10 वीं 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं  संचालित होंगी ।

देखें आदेश-

जारी आदेश के अनुसार राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा 10, 11 एवं 12 की भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) दिनांक 31 जनवरी 2022 से खुलेंगे। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।  राज्य में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) बन्द रहेंगे।