उत्तराखंड: यहाँ अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी स्कूटी, युवक की मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

सड़क हादसे में युवक की मौत-

जानकारी के अनुसार गांव महेशपुरा निवासी राहुल (16) पुत्र अमर सिंह गांव में ही एक क्लीनिक पर काम करता है। सोमवार की सुबह वह स्कूटी पर सवार होकर नगर की मार्केट आया था। मार्केट से वापिस घर जाते समय दोराहा के पास  स्थित एक मैरिज पैलेस के सामने उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में ही राहुल को सीएचसी भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सक ने उसका परीक्षण कर उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।