उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके ऐ तिथियों की भी घोषणा कर दी है।
पांच जुलाई से शुरू होगी चयन प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्याय पंचायत और नगर निगम स्तर पर 05 जुलाई से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें इस योजना के तहत हर जिले में 8 से 14 वर्ष तक के 150 बालक एवं इतनी ही बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसमें हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।
हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति
इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, राज्य के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।