उत्तराखंड: राष्ट्रीय पिट्टू महिला सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता, उत्तराखंड की टीम का चयन, यह खिलाड़ी शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदौर में पांचवी सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। यह प्रतियोगिता सात से नौ मई तक आयोजित की जाएगी।

इनका हुआ चयन

इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम का चयन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन हुए ट्रायल में दोनों वर्गों की टीमों का चयन किया गया। जिसमे महिला टीम में सना परवीन, तनीषा चौहान, लक्ष्मी बिष्ट, आरती रमोला, माहेश्वरी बिष्ट, दिव्यांशा, इशिता, किरन, आरती मनवाल व दीपशिखा का चयन हुआ है। वहीं पुरुष टीम में चंदन सिंह, दीपक सिंह, जितेंद्र लिंगवाल, शशांक, भूपेश राणा, यश सिंह, जतिन रौथन, विनोद पंवार, कनिष्क व कृष शामिल हैं। प्रतियोगिता सात से नौ मई से आयोजित की जाएगी।