उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 02 मार्च 2025 है। कल 01 मार्च से ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है।
ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा योग महोत्सव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योग महोत्सव में देश के दिग्गज योग गुरु शामिल होंगे। यह योग महोत्सव सात दिवसीय होगा। इसमें 20 हजार से अधिक योग साधक हिस्सा लेंगे। योग महोत्सव में प्रतिदिन शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। प्रतिदिन देश विदेश के योगाचार्यों द्वारा साधकों और योग प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराये जाएंगे।
देखें लिंक
इस महोत्सव में हिस्सा लेने को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी पंजीकरण हो रहें हैं। ऑनलाइन पंजीकरण https://gmvnonline.com पर किया जा सकता है।