उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नवरात्रि पर्व चल रहे हैं। जिसमें रामलीला मंचनों का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ में भी रामलीला मंचन हो रहा है। इस मंचन में उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने का मामला भी पंहुचा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ के सौरगढ़ मैदान में आयोजित रामलीला के दौरान जनक दरबार में सीता स्वयंवर के प्रसंग का मंचन चल रहा था। तब यहां दरबार में उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने की मामला पहुंच गया। जिसमें सीता से विवाह की इच्छा लिए राजा बता रहे हैं कि लंका में तो सब ठीक है लेकिन उत्तराखंड से सूचना है कि वहां पर्चा लीक हो गया है। वैसे तो यह व्यंग्य है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
दर्शकों की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामलीला मंचन में जनक दरबार में शिव धनुष तोड़ने के लिए तमाम राजा पहुंचे थे। जब दरबारी ने एक राजा से उसके राज्य के बारे में पूछा, तो राजा ने उत्तर दिया कि लंका सहित सभी स्थानों पर सब कुछ ठीक है। लेकिन उत्तराखंड में पटवारी भर्ती के पेपर लीक होने की सूचना मिली है। यह सुनते ही दर्शक हंसते हुए तालियां बजाने लगे।