उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खिलाड़ी देश दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत से खुब नाम कमा रहें हैं। साथ देवभूमि को भी गौरवान्वित कर रहें हैं। अब उत्तराखंड के दो युवाओं ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
अलग अलग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के रूड़की के दो युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्ग में रजत पदक जीता है। जर्मनी के हनोवर शहर में अंतरराष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हो रहीं हैं। डेफ शूटिंग चैंपियनशिप 28 अगस्त से शुरू हुई थी। जो आठ सितंबर तक चलेगी। जिसमें शौर्य सैनी ने एयर राइफल और अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है।
इस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
शौर्य सैनी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में रजत पदक जीता है। वहीं अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है। अब दोनों खिलाड़ी 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग करेंगे।