उत्तराखंड: कल आयोजित होगा ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम, प्रतिष्ठित हस्तियां एवं प्रेरक व्यक्ति छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद, साझा करेंगे अनुभव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कल 23 सितम्बर से ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह करेंगे। यह कार्यक्रम शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और समावेशी बनाने के दृष्टिगत विद्यालयी शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के तहत आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं प्रेरक व्यक्ति छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही छात्र-छात्राएं अपने सवाल भी उनसे पूछ सकेंगे। बताया कि’शिक्षा की बात’ कार्यक्रम का प्रदेशभर के 1300 विद्यालयों में सजीव प्रसारण किया जायेगा। बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ व ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तर्ज पर प्रदेश में ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।