उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे और जन चेतना पर आधारित है फिल्म
मिली जानकारी के अनुसार आबर्बिट 9 एक्स फ़िल्म के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म जहरी इश्क का मुहूर्त शूट देवभूमि ऋषिकेश स्थित जानकी पुल के पास गंगा किनारे किया गया। इसके साथ ही अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस संबंध में फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने बताया कि फिल्म उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे और जन चेतना पर आधारित है।
यह कलाकार शामिल
इस फिल्म का निर्देशन विनोद दीक्षित कर रहे हैं। फिल्म की कहानी और संवाद कृष्ण भारद्वाज द्वारा लिखी गई है। फिल्म में उत्तराखंड फिल्म स्टार राजेश मालगुडी, अभिनेत्री सनाया खन्ना, आफताब, देवेश शर्मा, पारस अरोड़ा, मनोज राठी ,हरिओम कौशिक ,अंजनी कुमार चेतन सी, राकेश धामी ,वीरू चौधरी ,बीएस नेगी माला ,पंकज गुप्ता, तनुज पाठक ,जितेंद्र दुहान ,दीपक बुमराह, अमित कौशिक, भावना शर्मा, प्रिया दीक्षित ,मुख्य भूमिका में है ।