उत्तराखंड: इस जिले में हो रही बाॅलीवुड की आगामी फिल्म बोल्या काका की शूटिंग, उत्तराखंड के यह लोक कलाकार भी आएंगे नजर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में इन दिनों बाॅलीवुड की आगामी फिल्म बोल्या काका की शूटिंग चल रही है।

यह कलाकार आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग चमोली जिले के खूबसूरत और सुदूर गांवों जैसे ग्वालदम, थराली, तलवाड़ी में चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शिव नारायण रावत कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार विपिन सेमवाल, सुमन गौड़, मोहित घिल्डियाल, लक्ष्मी शिवानी कुकरेती, आर्यन बिष्ट समेत कई अन्य नामी चेहरे भी फिल्म में नजर आएंगे।

सामाजिक जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश

इस फिल्म की कहानी पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ते शराब के चलन के साथ ही पलायन और अंधविश्वासों पर केंद्रित है। इस फिल्म में पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता, खेत-खलिहान और पर्वत श्रृंखलाओं को भी खूबसूरती से दर्शाया गया है।