उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में हरिद्वार पुलिस ने चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
चोर गिरोह का भंडाफोड़-
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशु कटारिया, प्रवीण कटारिया और आशीष बताया। पुलिस ने इन तीनों चोरों के पास से चोरी का सामान ले जाने के लिए प्रयोग होने वाले ऑटो को भी बरामद किया है। यह लोग औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि इनमें से एक युवक हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चाचा का लड़का है। इन्ही हरकतों की वजह से कई सालों से वंदना के परिवार का इनके परिवार से कोई रिश्ता नहीं है।