उत्तराखंड: मां के साथ सो रहा छः वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

अपनी मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे की चोरी हो जाने की खबर सामने आई है। बच्चे की मां ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की जानकारी दी। वहीं पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है।

संदिग्ध परिस्थितयों में हुआ लापता

अपनी मां के साथ सो रहा छह माह का बच्चा अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बच्चे की मां ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की जानकारी दी। वहीं पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है।बता दें कि यूपी के रामपुर निवासी महिला साजिदा वर्तमान में हरिद्वार के कलियर क्षेत्र की झुग्गी झोपडि़यों में रहकर अपना गुजारा कर रही है। रविवार रात में अपने 6 माह के बच्चे आहद के साथ टीन शेड रेन बसेरा में सो रही थी। सुबह जब वह उठी तो उसने देखा कि उसका बच्चा वहां नहीं है।

आसपास की तलाश पर नहीं लगा सुराग

महिला के अनुसार देर रात तक बच्चा उसके पास था। सुबह बच्चा गायब मिलने पर उसने आसपास तलाश शुरू की। काफी देर तलाश के बाद जब बच्चे का पता नही लगा, तो महिला पुलिस के पास पहुंची और बच्चों की तलाशी की मांग की।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने सूचना पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन काफी तलाश के बाद अभी तक बच्चे का पता नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है और टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज के पास, बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल हर जगह ढूंढने की कोशिश कर रही है।