उत्तराखंड: मानसून सीजन के साथ ही सर्पदंश के बढ़ने लगे मामले, इन बातों का रखें ध्यान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मानसून सीजन के साथ ही सर्पदंश के मामले भी बढ़ने लगे हैं।

सांप के काटने के बढ़े मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में दून मेडिकल कालेज अस्पताल की इमरजेंसी में बीते दो माह में सर्पदंश के मामले सामने आ रहे हैं। यहां जून में ही दो और मई में एक सर्पदंश के मरीज को भर्ती किया गया था। इसके अलावा हाल ही में इंदिरानगर निवासी 17 वर्षीय किशोर को भी विषैले सर्प के काटा था। चिकित्सकों की सजगता से उसकी जान बच गई।

बरतें यह सावधानी

📌📌रात में घर के बाहर टार्च का उपयोग करें।
📌📌बंद जूते और फुल पैंट पहनें, खासकर खेतों या बगीचों में काम करते समय।
📌📌बाहर खेलने जा रहे बच्चे नंगे पांव बिल्कुल ना जाएं।
📌📌घर के आसपास झाड़ियां, लकड़ियां और कबाड़ इकट्ठा न होने दें।
📌📌सोते समय फर्श पर न सोएं।
📌📌सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल जाएं, घरेलू इलाज न करें ।