उत्तराखंड: तो इस वजह से लगाया विवाहिता ने मौत को गले, भाई ने किया खुलासा

विवाहिता की मौत के मामले का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दहेज की खातिर ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

सतेन्द्र सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी मोटेश्वर मन्दिर डिफेन्स कॉलोनी काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई नरेन्द्र मास्टर ने अपनी पुत्री रीना का विवाह अप्रैल 2021 को राकेश पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी निकट चक्रधारी मन्दिर आवास विकास किच्छा से किया था। आरोप है कि रीना के ससुराल वाले दहेज की खातिर उसके साथ मारपीट करने लगे। रीना का जेठ रिंकू व जेठानी रेखा, ससुर नरेन्द्र बाहर नौकरी करते हैं। यह लोग जब भी घर आते तो दहेज में पांच लाख रुपये नकद एवं मोटरसाईकिल की मांग को लेकर रीना के साथ मारपीट करते रहते थे।

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रीना की गला घोटकर हत्या

बीती 17 मई 2023 को शाम करीब छह बजे रीना के पति राकेश ने उन्हें फोन बताया कि रीना दरवाजा नहीं खोल रही है। जबरन दरवाजे खोलने पर रीना मृत पायी गयी है। जबकि दरवाजे पर जबरन दरवाजा खोलने का कोई निशान आदि नही है। सतेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रीना की गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।