उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो रहीं है। जिसमे इस बार यात्रा के दौरान 49 स्थायी और 25 अस्थायी चिकित्सा इकाइयां स्थापित होंगे।
लिया यह निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। जिसमे 49 स्थायी और 25 अस्थायी चिकित्सा इकाइयां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रोटेशन के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इन चिकित्सकों को रोटेशन के आधार पर 15-15 दिन के लिए यात्रा मार्गों पर तैनात किया जाएगा। वहीं रूट पर 154 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी, जिनमें 17 एएलएस और एक बोट एंबुलेंस भी शामिल है।