उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा बीते 10 मई से शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पंहुच रहें हैं। केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम, गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं।
हार्ट अटैक और बेहोशी के कारण यात्रियों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मई को शुरू हुई गंगोत्री-यमुनोत्री व बदरीनाथ धाम की यात्रा में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इनमें हार्ट अटैक और बेहोशी के कारण यात्रियों की मौत हुई है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने से लेकर अभीतक कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। एक श्रद्धालु की गंगोत्री धाम में और एक श्रद्धालु की बदरीनाथ धाम में मौत हुई है।
चारधाम यात्रा 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों धामों में अब तक 2 लाख 76 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम पर 1 लाख 26 हजार, बद्रीनाथ धाम पर 39 हजार श्रद्धालु, गंगोत्री धाम पर 48 हजार और यमनोत्री धाम पर 59 हजार श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं।