उत्तराखंड: जल्द स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में इतने पदों पर होगी नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1000 और पदों पर भर्ती की जाएगी।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप नए पदों के सृजन के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार व पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज में नर्सिंग अधिकारी के 480 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा 15 छोटे अस्पतालों को उच्चीकृत कर उप जिला चिकित्सालय बनाया जा रहा है। इनमें भी नर्सिंग अधिकारी के 150-200 पदों में बढ़ोतरी होगी। पूर्व में की गई भर्ती में भी कुछ पद रिक्त रह गए हैं। बताया कि जिसमें करीब 1000 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कालेजों में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को 30 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।