उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब बच्चों को सड़क सुरक्षा की पढ़ाई भी कराई जाएगी।
तैयार कराई जा रही पुस्तकें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए परिवहन विभाग ने पूर्व में कक्षा तीन व अन्य के लिए पुस्तकें भेजी है। जिसके बाद अब 9वीं से 12वीं के लिए भी पुस्तकें तैयार की जा रही है। दरअसल राज्य में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बड़ा चिंता का विषय है। ऐसे में सड़क हादसों से बचाव के लिए अब बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। युवावस्था में बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, शराब का सेवन कर वाहन चालन जैसे तमाम विकारों को दूर करने के लिए यह खास पहल है । इसके लिए परिवहन विभाग ने खास कवायद शुरू की है।